जेपीएस रावत उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के बने अध्यक्ष
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए रविवार को हुए चुनावों में जेपीएस रावत को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया
ग्रेटर नोएडा। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए रविवार को हुए चुनावों में जेपीएस रावत को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके आलावा हेम पांडेय को महासचिव तथा ओम प्रकाश ध्यानी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
इसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से अन्य पदों का चुनाव किया। आर सी शर्मा को मुख्य सलाहकार, बिजल्वाण और नत्थी सिंह पुंडीर को वरिष्ठ सलाहकार, जनेद्र रावत को मु य संपादक व सलाहकार चुना गया।
अजेंद्र रावत को वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया, पूर्व महासचिव सुबोध नेगी एवं पूर्व उपाध्यक्ष ललित पडलिया को उनके अनुभव एवं उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सलाहकार समिति में जगह दी गयी है, इसके अतिरिक्त नन्द किशोर सुन्दरियाल, महिपाल नेगी, दिवाकर उनियाल, सुशील डबराल एवम् के एन लखेड़ा को भी सलाहकार मंडल में रखा गया है। के एन कांडपाल को उपाध्यक्ष, तारादत्त शर्मा को सह सचिव, बच्ची राम रतूड़ी को उप कोषाध्यष चुना गया है।
राजू सनवाल, सुभाष कोटनाला, के. सी. पंत व राजपाल सिंह को सांस्कृतिक सचिव बनाया गया। एस. एस. नेगी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जे. पी. रावत को समिति का पीआरओ नियुक्त किया गया है।
डी. एस. नेगी को वरिष्ठ उदघोषक एवम् त्रिलोक पंवार को कनिष्ठ उदघोषक नियुक्त किया गया है। प्रचार प्रसार की जि मेदारी सुनील दत्त सिलवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष नरेश नैनवाल को दी गयी है। संचार संबंधी जि मेदारी पूर्व की भांति कृष्ण पंत को दी गयी है। पंडित भैरव दत्त मुंडेपि को समिति का ज्योतिषाचार्य नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हर सेक्टर से 2 या 3 सदस्यों को सेक्टर सचिव का पद दिया गया है।


