अरुण जेटली की जयंती पर जेपी नड्डा ने किया उन्हें नमन
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन किया है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा , “ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली जी की जयंती पर शत् शत् नमन। एक ओजस्वी वक्ता एवं सक्षम रणनीतिकार के रूप में वे चिरस्मरणीय बने रहेंगे।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नए भारत के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी की जयंती पर शत् शत् नमन।
एक ओजस्वी वक्ता एवं सक्षम रणनीतिकार के रूप में वे चिरस्मरणीय बने रहेंगे।
अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर, 1952 को हुआ था। लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त, 2019 को उनका निधन हो गया था। उन्होंने वित्त , रक्षा मंत्री समेत अन्य कई अहम पदों का कार्यभार संभाला।


