जॉय ई-बाइक ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लिया लांच
इलेक्ट्रिक दोपहिया जॉय ईबाईक के अग्रणी निर्माता वार्डविजर्ड ने पॉली डाइक्लोपेटाइाईन मटीरियल से बने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर एमआईएचओएस को लॉन्च किया

ग्रेटर नोएडा। इलेक्ट्रिक दोपहिया जॉय ईबाईक के अग्रणी निर्माता वार्डविजर्ड ने पॉली डाइक्लोपेटाइाईन मटीरियल से बने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर एमआईएचओएस को लॉन्च किया, जो अपने राइडरों को स्थायित्व के सर्वोच्च मानकों का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। वडोदरा में वार्डविजर्ड की आर एण्ड डी टीम द्वारा विकसित एवं डिजाइन किया गया। एमआईएचओएस रेट्रो स्टाइल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
लॉन्च एवं कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में बात करते हुए यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक, वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक परिवहन को सबसे पहले बढ़ावा देने वाली कंपनियों में से एक होने के नाते हम आज एवं आने वाले कल के लिए हरित चरती एवं स्थायी पर्यावरण के निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध है।
हमारा नया प्रोडक्ट एमआईएचओएस आज के उपभोक्ताओं एवं बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर अपने रेट्रो लुक एवं आधुनिक फीचर्स के साथ न सिर्फ उपभोक्ताओं को लुभाएगा, बल्कि अपने शानदार फीचर्स के साथ हर तरह की सड़कों पर आरामदायक एवं सुरक्षित राईड का बेजोड अनुभव भी प्रदान करेगा।


