आतंकवादी से लेन-देन मामले में पत्रकार गिरफ्तार : पुलिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों से धन लेन-देन से जुड़े मामले में एक ‘स्वयंभू पत्रकार ’ को गिरफ्तार किया है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों से धन लेन-देन से जुड़े मामले में एक ‘स्वयंभू पत्रकार ’ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान केन्द्र शासित प्रदेश के बारामूला जिले के इंदरगाम पट्टन निवासी मुजम्मिल जहूर मलिक के रूप में हुई। उसे श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को फर्जी दस्तावेजों और फर्जी पहचान पर बने उसके बैंक खाते में आतंकवादियों से धन प्राप्त हुआ था।
इंदरगाम पट्टन के एक पत्रकार मुजम्मिल जहूर मलिक को आतंककवादी से धन लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसने जाली दस्तावेजों / फर्जी पहचान पर बने अपने बैंक खाते में आतंकवादियों से धन प्राप्त किया था।
श्रीनगर पुलिस के ट्वीट में कहा गया है कि पांच आरोपियों को पहले ही यूएपीए की धारा 13,18,40 और 120बी, और आईपीसी की धरा 121,124,124ए के तहत एफआईआर 20/2023 नौगाम थाने में गिरफ्तार किया जा चुका है। ”
सूत्रों ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेज चला रहा था।


