जॉस्टेल ने अपनी नीतियां बदली
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि नयी नीति के अनुसार जॉस्टेल की वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग का शत प्रतिशत रिफंड तत्काल प्रोसेस कर दिया जाएगा।

नयी दिल्ली। एकोमोडेशन और अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म जोस्टल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर आवाजाही को रोके जाने के मद्देनजर अपनी नीतियों में बदलाव करते हुये उसकी सेवाओं को रद्द किये जाने पर शुल्क माफ करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि नयी नीति के अनुसार जॉस्टेल की वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग का शत प्रतिशत रिफंड तत्काल प्रोसेस कर दिया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रैवल एंजेंसी के माध्यम से की गई बुकिंग के मामले में प्लेटफॉर्म यात्रियों द्वारा किए गए एडवांस डिपॉजिट को रिफंड करने के लिए प्रमुख रूप से सहयोग करेगा। नयी नीति के अनुसार यात्रियों को एकोमडेशन बुकिंग को 31 दिसंबर, 2020 तक रिसेड्यूल करने का अवसर भी दिया जा रहा है। जॉस्टेल के सह-संस्थापक और सीईओ धर्मवीर सिंह चौहान ने कहा कि यात्रियों का स्वास्थ्य बेहतर रहना ही हमेशा हमारे प्रमुख विचारों में से एक रहा है और इसीलिए हमने सभी तरह के निवेदनों को स्वीकार करते हुए अपनी अधिकतर स्टे एंड रिजर्वेशन पॉलिसी को रद्द कर दिया है। फ्री कैंसिलेशन और उम्र की सीमा हटाते हुए सख्त सुरक्षा नियमों के आधार पर सस्ते दामों में लोगों को ठहरने की सुविधा दी जा रही है।


