जॉर्डन: किशोर के अंतिम संस्कार में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन
जॉर्डन में स्थित इजरायल दूतावास में पिछले दिनों हुई गोलीबारी में मारे गये जाॅर्डन के 16 वर्षीय किशाेर के अंतिम संस्कार में शामिल हुये हजारों लोगों ने दूतावास बंद करने की मांग की
अम्मान। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में स्थित इजरायल दूतावास में पिछले दिनों हुई गोलीबारी में मारे गये जाॅर्डन के 16 वर्षीय किशाेर के अंतिम संस्कार में शामिल हुये हजारों लोगों ने इजरायल के खिलाफ नारेबाजी करतें हुये दूतावास बंद करने की मांग की।
जॉर्डन की पुलिस ने कल बताया था कि दूतावस के सुरक्षा कर्मी की गोलीबारी में जवादाह नामक किशोर की मौत हो गयी। किशोर के अंतिम संस्कार में शामिल हुये लोगों ने ‘ जॉर्डन की भूमि पर इजरायल दूतावास या राजदूत नहीं।” जॉर्डन पुलिस ने कहा कि एक फर्नीचर फर्म में काम करने वाले जवादाह को समान पहुंचाने दूतावास गया था जहां इजरायली सुरक्षा गार्ड के साथ उसका विवाद हो गया अौर सुरक्षाकर्मी की गोलीबारी में वह मारा गया।
इस घटना में एक अन्य शख्स की भी मौत हो गयी। इजरायल ने आरोप लगाया कि किशोर ने स्क्रू डायवर से गार्ड पर हमला किया और गार्ड ने बचाव में गोलीबारी की। उन्होंने किशोर की इस हरकत को ‘ आतंकवादी हमला’ करार दिया।
अल-अक्सा मस्जिद परिसर में 14 जुलाई को दो पुलिसकर्मी की मौत के बाद इजरायल ने वहां की प्रवेश द्वार में मेटल डिटेक्टर लगाने का फैसला किया जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। इजरायल के साथ शांति समझौता करने वाला जॉर्डन मिस्र के बाद दूसरा मुस्लिम देश है।


