संयुक्त चिकित्सा संघ के डॉक्टर आमरण अनशन पर
संयुक्त चिकित्सा संघ अल्टरनेटिव/इलेक्ट्रोहोमियों पैथिक, आरएमपी, आयुर्वेद रत्न, वैद्य विशारद, पेरामेडिकल, व अन्य चिकित्सकों को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जून को धरना आदि तरह के प्रदर्शन
रायपुर। संयुक्त चिकित्सा संघ अल्टरनेटिव/इलेक्ट्रोहोमियों पैथिक, आरएमपी, आयुर्वेद रत्न, वैद्य विशारद, पेरामेडिकल, व अन्य चिकित्सकों को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जून को धरना प्रदर्शन, भूख हडताल, मुंडन करवाकर, भीख मांगकर, सब्जी बेचकर, आदि तरह के प्रदर्शन का अपना विरोध दर्शाया, पर शासन प्रशासन ने अभी तक केवल मौखिक आश्वासन दिया है। पर संगठन ने अपनी तीन सूत्रिय मांगों का आश्वासन जब शासन से लिखित में मांगा तो शासन-प्रशाससन ने लिखित रूप में देने से मूकर गया।
शासन ने इस रवैये से संघ के चिकित्सक में काफी रोष है और संगठन अपनी मांंगों को लेकर शासन प्रशासन को तीन दिन का समय दिया गया था। पर शासन के तरफ से कोई जवाब नही आया है।
इस कारण संगटन ने आज से अपनी आन्दोलन को और उग्र करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गई है। आमरण अनशन में बैठें चिकित्सकों की पूर्णरूपेण जवाबदारी शासन की होगीज्ञ।
अनशन में बैठे चिकित्सक डॉ. चुटे, डॅा. नवीन साहू, डॅा. दुर्गश देवांगन, डॅा. विक्रम देवांगन है। इन्होने कामना की अब तो शासन अपनी कुम्भकर्णी नींद से जाग जाए ।


