Top
Begin typing your search above and press return to search.

मानवीय सहायता और आपदा राहत का संयुक्त अभ्यास

वायु सेना स्टेशन आगरा में आसियान देशों के साथ होगा

मानवीय सहायता और आपदा राहत का संयुक्त अभ्यास
X
- जोगेन्द्र सोलंकी
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना 28 से 30 नवंबर 2022 तक आगरा वायु सेना स्टेशन में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) का संयुक्त अभ्यास 'समन्वय 2022' आयोजित कर रही है। इसमें देश के आपदा व सेवा से जुड़े देश के अंदरूनी संगठनों के साथ आसियान देशों के प्रतिनिधि संगठन भी भाग लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस अभ्यास के दौरान 29 नवंबर प्रदर्शन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होंगे।
वायु सेना, पीआरओ विंग कमांडर आई नंदी ने बताया कि संयुक्त अभ्यास 'समन्वय 2022' का उद्देश्य संस्थागत आपदा प्रबंधन ढांचो और आकस्मिक उपायों का प्रभावी ढंग से आंकलन करना हे। अभ्यास में आपदा प्रबंधन पर एक संगोष्ठी के साथ मानवीय सहायता और आपदा राहत से जुड़े संगठन उड़ान प्रदर्शन करेंगे और 'टेबल टॉप अभ्यास' में शामिल होंगे। यह एक 'बहु एजेंसी अभ्यास' होगा, जिसमें भारतीय रक्षा ढांचों की भागीदारी के साथ अभ्यास में आसियान देशों के प्रतिनिधियों भी हिस्सा लेंगे।
समन्वय 2022 नागरिक प्रशासन, सशस्त्र बलों, एनडीएमए, एनआईडीएम, एनडीआरएफ, डीआरडीओ, बीआरओ, आईएमडी, एनआरएस और आईएनसीओआईएस सहित आपदा प्रबंधन में शामिल विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय बलों द्वारा मानवीय सहायता और आपदा राहत के प्रति एक सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा।
मानवीय सहायता और आपदा राहत के साथ वायु सेना इस बहु एजेंसी अभ्याास के आयोजन में संचार, आपसी समन्वय, सहयोग के साथ संगठनों को उनका ढांचा मजबूत करने का काम करेंगी।
'समन्वय 2022' का मंच आसियान सदस्य देशों के साथ उनके अनुभव, योग्यता और प्रचलित तकनीकों के आदान-प्रदान के लिए एक महतवपूर्ण मंच साबित होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it