28 सितम्बर को जोधपुर में होगी सेना के तीनों अंगो की संयुक्त कॉन्फ्रेंस
भारतीय सेना के तीनों अंगो के सर्वोच्च कमांण्डरों के बीच हर साल होने वाली संयुक्त कांन्फ्रेंस इस बार 28 सितम्बर को जोधपुर में आयोजित की जायगी

जयपुर। भारतीय सेना के तीनों अंगो के सर्वोच्च कमांण्डरों के बीच हर साल होने वाली संयुक्त कांन्फ्रेंस इस बार 28 सितम्बर को जोधपुर में आयोजित की जायगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संयुक्त कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों अंगो के सेनाध्यक्ष के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होगें।
इस कांफ्रेंस में सेना के बीच बेहतर तालमेल और सैन्य अभियानों को और पैना करने के साथ ही सेना की जरूरताें और सीमित संसाधनों के बावजूद आपस में बेहतर समन्वय करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की जायगी।
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हो रही इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में लिये जाने वाले मुद्दों को गुप्त रखा गया है लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान में हुये सत्ता परिवर्तन और चीन की ओर से लगातार की जा रही गतिविधियों के संबंध में भारत की सामरिक नीति के साथ ही जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर के वायु सेना के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित तीनों अंगो की यह महत्वपूर्ण बैठक पाकिस्तान में हुयी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के एक दिन पहले हो रही है।


