भाजपा में शामिल होना पिछली गलतियों से मुक्ति का सुनहरा मौका : अभिषेक
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल होना पिछले गलत कामों से मुक्ति का सुनहरा मौका है

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होना पिछले गलत कामों से मुक्ति का सुनहरा मौका है।
श्री अभिषेक ने टीएमसी और भाजपा के बीच लड़ाई को मूल्यों का टकराव बताते हुए पंचायत चुनाव से पहले कहा,“यह मानवता बनाम बर्बरता, कल्याण बनाम अभाव, सद्भाव बनाम विभाजन के बारे में है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के सांसद भतीजे श्री अभिषेक 25 अप्रैल से तृणमूल नाबो ज्वार के हिस्से के रूप में कूच बिहार से शुरु हुई दो महीने की लंबी ‘जोनो संजोग यात्रा’ पर हैं।
उन्होंने कहा कि जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लक्ष्मी भंडार के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाती हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैन-आधार लिंकिंग के साथ आगे बढ़ते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 151 केंद्रीय टीमों को बंगाल भेजा है और 25 केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले दाखिल किए हैं। उन्होंने पूछा कि लेकिन सीबीआई और ईडी की कितनी विश्वसनीयता है , उन्होंने जनेश्वरी एक्सप्रेस त्रासदी और सारदा-नारद मामले में क्या किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रभाव में केंद्रीय एजेंसियां अपनी योग्यता खो रही हैं।


