जोगी कांग्रेस 25 को करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव
जनता कांर्ग्रेस जोगी द्वारा जिले मे व्याप्त जन समस्याओं को लेकर आगामी 25 जून को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का निर्णया किया है

बेमेतरा। जनता कांर्ग्रेस जोगी द्वारा जिले मे व्याप्त जन समस्याओं को लेकर आगामी 25 जून को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का निर्णया किया है।
जिसकी तैयारी के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेतागण क्षेत्र के गांवो में जाकर बेरोजगार नौजवानों, समस्याग्रस्त कृषकों, महिलाओं से घेराव को सफल बनाने संपर्क कर रहे है। वहीं उनसे समस्याओं को भी एकत्र करते हुये अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होने प्रेरित किया जा रहा है।
जोगी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं विधानसभा प्रत्याशी योगेश तिवारी ने ग्राम बहेरा जाकर कृषक, बेरोजगार, महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और आगामी 25 जून को मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय के घेराव में पहुंचने का आग्रह भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने तिवारी का स्वागत करते हुये अपनी समस्याओं को बताकर शीघ्र निराकरण की दिषा में अपना सहयोग देने को कहा।
गा्रम बहेरा में कृषकों को संबोधित करते हुये योगेष तिवारी ने कहा कि छग के ग्रामों में समस्याओं को अंबार लगा हुआ है और दूसरी तरफ भाजपा सरकार जनता का करोड़ों रूपया बरबाद कर विकास यात्रा निकाल रही है। भाजपा सरकार की नियत को अब छग की जनता समझ गई तथा छत्तीसगढ़ियो का राज स्थापित करने राज्य के 36 समाज एक हो गई है।
भाजपा सरकार बौखलाकर जिस तरीके से जनता की राषि को अपने गुणगान करने में दुरूपयोग कर रही है। उससे हमारी जनता अनभिज्ञ नही है। पिछले 14 वर्षो के भाजपा के कुषासन को देखते हुये इस बार छग की जनता परिवर्तन की चाह में बेकरार बैठी है।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच सालिकराम साहू, ईष्वरी साहू, जगेष्वर, कलाराम साहू, कांषीराम गर्ग, सुरेष पात्रे के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


