जोगी कांग्रेस 28 को करेगा एसडीएम कार्यालय का घेराव
जनता कांग्रेस जोगी की बैठक शनिवार को विश्राम गृह में संपन्न हुई

राजिम। जनता कांग्रेस जोगी की बैठक शनिवार को विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व जनपद अध्यक्ष व जिला प्रभारी राघोबा महाड़िक ने कहा कि शहर के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जोगी बनकर चुनाव में काम करना है। संकल्प लेकर जाना है कि अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेंगे। भाजपा व कांग्रेस की नाकामी, झूठे वादे व भ्रष्टाचार को लोगों के घर-घर तक पहुंचकर बताना है। जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष नथमल शर्मा ने कहा कि भाजपा झूठ के महल पर खड़ी है।
कार्यकर्ताओं से कहा कि मतभेद आपस में हो लेकिन मन भेद नहीं होना चाहिए। बैठक में विधानसभा प्रभारी बिसौहा हरित ने कहा कि जनता कांग्रेस ने घोषणापत्र में स्टाम्प में लिख कर दिया है। पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी सुझाव दिए। कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष रोहित साहू, भुनेश्वर निषाद, नपं अध्यक्ष पवन सोनकर, प्रदेश संयोजक प्रवीण देवांगन, नूरुल रिजवी, लक्ष्मण साहू, संतोष साहू, सन्नी मेमन, हरीश साहू, मनोज यादव, परिचय शुक्ला, जितेंद्र जांगड़े, नेमीचंद बंजारे, जेठू कोसरे, हेमसिंह तारक आदि उपस्थित थे।
बैठक में कार्यकर्ताओं के सुझाव व चर्चा के बाद 12 मुद्दों पर 28 मार्च को एसडीएम कार्यालय राजिम का घेराव करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जनता युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुन्ना कुर्रे ने किया।


