पथराव की घटना में नामजद महिलाओं के नाम विलोपित करने जोगी कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुड़पार निवासी श्रीमती कांति बाई मिश्रा एवं योगेश तिवारी के नेतृत्व में ग्राम बारगांव, मुड़पार, अछोली, जमघट के महिला एवं पुरुष कलेक्टर से मिलकर बेरला कांड की न्यायिक जांच करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा
बेमेतरा। ग्राम मुड़पार निवासी श्रीमती कांति बाई मिश्रा एवं योगेश तिवारी के नेतृत्व में ग्राम बारगांव, मुड़पार, मटिया, कोसपातर ,पाहंदा, अछोली, जमघट, बलौदी , के महिला एवं पुरुष कलेक्टर से मिलकर बेरला कांड की न्यायिक जांच करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा।
पथराव की घटना को लेकर क्षेत्र की महिलाओं का जो नाम आरोपियों के लिस्ट में शामिल किया गया है, उसे विलोपित करने का कलेक्टर से अनुरोध किया।
बेरला कांड में तीज त्यौहार को देखते हुए महिलाओं को तंग ना किये जाने और घटना से महिलाओं का नाम काटने का अनुरोध कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल ने किया। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रशासन की कोई मंशा नहीं है और तीज त्यौहार पर किसी भी प्रकार से महिलाओं को परेशान नहीं किया जाएगा।
मुड़पार की कांति बाई मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के महासचिव योगेश तिवारी के नेतृत्व मे कुमारी बाई पटेल सुनीता देवी वर्मा सच्चिदानंद मिश्रा लेखमणी पांडे राकी साहू हुलास साहू दिनेश लहरे मनोज दुबे विनीत शर्मा प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।


