बिजली कटौती को लेकर जोगी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
जोगी के प्रदेश महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी योगेश तिवारी ने देवरबीजा में विद्युत विभाग के सब स्टेशन के सामने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया

बेमेतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी योगेश तिवारी ने देवरबीजा में विद्युत विभाग के सब स्टेशन के सामने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कहती है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरप्लस विद्युत उत्पादन किया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में आज अघोषित विद्युत कटौती किया जा रहा है।
विद्युत कटौती के नाम से आम नागरिक एवं किसान परेशान हैं। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विभाग जब चाहे विद्युत कटौती कर रही है। प्रदेश में सरप्लस विद्युत उत्पादन किया जा रहा है तो कटौती क्यों किया जाता है। विद्युत विभाग एवं प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा है कि अगर पुन: इस प्रकार की कटौती ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में किया गया तो जबरदस्त आंदोलन विद्युत विभाग एवं भाजपा सरकार के खिलाफ किया जाएगा।
भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर यहां की जनता देख रही है। इसी प्रकार 14 साल के भाजपा के शासन काल में प्रदेश के अन्नदाता कृषक दुख और विनाश के चक्रव्यूह में फंस गया है। कृषकों के लिए चिंता की बात यह है कि मानसून सर पर हैं और बीते 3 साल के अकाल की मार झेल रहे किसानों के पास बुवाई करने के लिए बीज भी नहीं है।
शीघ्र ही सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद एवं बीज उपलब्ध कराने में नाकाम रही तो सरकार के खिलाफ कृषकों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। फसल बीमा सूखा राहत एवं धान के बोनस देने की बात कर सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है।
जितना पैसा भाजपा सरकार अपने विकास कार्यों को बताने के लिए खर्च कर रही है, उतने पैसे में किसानों के धान का बोनस और सूखा राहत राषि दिया जा सकता था लेकिन भाजपा सरकार की नियत कृषकों को खुश करने की नहीं है।
धरना प्रदर्षन में योगेश तिवारी, सच्चिदानंद मिश्रा, गौतम पटेल ,मनोज पटेल, रामकुमार चेलक, बिसौहा साहू, ,मनोज पटेल, रामकुमार चेलक , बिसौहा साहू,देव कुमार साहू अमित सोनी संदीप शर्मा राजा पटेल कुंडेश्वर बघेल राजू निर्मल कर युवराज साहू महेश्वर पुरषोतम श्रीवास राजेंद्र नोरे फत्ते पटेल चुन्नी लाल साहू श्रीमती रेखा बाई सुशीला बाई नीतू उमा बाई देना बाई मेरी रुकमणी पुष्पा के साथ वीजा सेक्टर के सदस्य उपस्थित रहे।


