हरियाणा में योग्यता आधार पर नौकरियां दूसरे राज्यों के लिये बनीं रोल मॉडल: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार में बना पर्ची-खर्ची के और योग्यता के आधार पर सरकारी नाैकरियां दी जा रही

रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार में बना पर्ची-खर्ची के और योग्यता के आधार पर सरकारी नाैकरियां दी जा रही हैं तथा यह व्यवस्था अन्य राज्यों के लिये भी रोल मॉडल बन चुकी है।
खट्टर ने यहां एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछली सरकारों में भाई-भतीजावाद के आधार पर नौकरियां दी जाती थीं लेकिन राज्य के इतिहास में पहली बार उनकी सरकार राज्य की ढ़ाई करोड़ जनता को अपना मानकर पारदर्शी तरीके से नौकरियों में भर्ती की है। सरकार की इन नीतियों का जनता में एक अच्छा संदेश गया है और यही वजह है कि उसने लोकसभा चुनाव में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है।मुख्यमंत्री गत देर सायं रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की चर्चा और गूंज दूसरे राज्यों में भी है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब लोगों को बिना पर्ची-खर्ची और निष्पक्ष तरीके से योग्यता आधार पर नौकरियां मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में लगाये गये आपातकाल को लेकर गत 25 जून को राज्य के लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसी कड़ी में कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाने चाहिए तथा इसके साथ-साथ प्रदेश में रथ यात्रा भी निकाली जायेगी। उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष ने इनका विरोध किया लेकिन व्यापारियों ने सराहना की।
उन्होंने कहा कि गलत आदतों पर रोक लगाने के लिए सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना बेहद जरूरी है। इस संबंध में उन्होंने योग दिवस, पर्यावरण दिवस, विद्यार्थी दिवस और राहगिरी आदि का उदाहरण दिया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना जरूरी है।


