रेलवे में नौकरियां ही नौकरियां...
रेलवे ने 90 हजार ग्रुप सी स्तर की नौकरियों का जहां ऐलान किया

नई दिल्ली। रेलवे ने 90 हजार ग्रुप सी स्तर की नौकरियों का जहां ऐलान किया है वहीं दिल्ली सरकार ने भी प्राइवेट कंपनियों को जुटाकर प्राइवेट नौकरियों के लिए राजधानी में दो दिवसीय जॉब फेयर का शुभारंभ किया है। रेलवे की नौकरी के लिए दसवीं पास, आईटीआई, इंजीनियरिंग पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रैकमैन, प्वाइंटमैन, असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्निशियन्स, कारपेंटर, क्रेन ड्राइवर, फिटर, हेल्पर, गेटमैन आदि के लिए आवेदकों की परीक्षा भी अप्रैल अथवा मई में ऑनलाइन आयेाजित की जाएगी। इसमें 18 से 28 वर्ष के युवा आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए सभी आवेदकों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर जरूरी तारीखों के मुताबिक आवेदन, परीक्षा की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली सरकार ने जॉब फेयर का शुभारम्भ करते हुए ऐलान किया है कि दो दिन में एक से डेढ़ हजार नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
दक्षिणी दिल्ली के आईएनए क्षेत्र में त्यागराज स्टेडियम में जॉब फेयर का आयोजन 15 व 16 फरवरी तक होगा। रोजगार मंत्री गोपाल राय ने आज इसका शुभारंभ किया और कहा कि जॉब फेयर में करीब 100 कंपनियों के आने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार का यह तीसरा जॉब फेयर है। श्री राय की मानें तो इस मेले में पहुंचे उम्मीदवारों को सरकारी जॉब पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराना होगा। अपनी एजुकेशनल क्वाविफेकशन के आधार पर कंपनियों को भी चुनना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें नौकरी के करीब 15,237 ऑफर उम्मीदवारों के लिए हैं।
दिल्ली सरकार इससे पहले भी 7 और 8 दिसंबर 2015 को जॉब फेयर लगा चुकी है और उसके बाद पिछले साल 7 और 8 नवंबर को ऐसा फेयर लगा था और अब इस साल यह तीसरा जॉब फेयर है। यह जॉब फेयर 16 फरवरी को फेयर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा। दिल्ली सरकार के अनुसार इस फेयर में 15,237 नौकरियां दिए जाने की उम्मीद है। इस बार 100 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं। इन कंपनियों में अलग-अलग फील्ड की कंपनियों के साथ-साथ मोबाइल और आईटी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल हैं।


