Top
Begin typing your search above and press return to search.

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दीपका विस्तार में नौकरी की शिकायत

एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दीपका विस्तार में नौकरी की शिकायत
X

कोरबा। एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत निवासी रामअवतार गुरुद्वान पिता स्व. ग्यासनारायण गुरुद्वान ने मामले की शिकायत कलेक्टर सहित एसईसीएल के उच्च अधिकारियों से की है।

शिकायत में कहा गया है कि शिवचरण प्रसाद राठौर वर्तमान में एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में बतौर फोरमेन (विद्युत/यांत्रिकीय) के पद पर कार्यरत है। शिवचरण राठौर के द्वारा दीपका विस्तार परियोजना में भू-अर्जन के एवज में नौकरी किया जा रहा है जबकि शिव प्रसाद के द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वास्तविक भू-स्वामी के नाम को राजस्व अभिलेख में कांट-छांटकर कूटरचित रूप से अपना नाम इंद्राज कराकर नौकरी प्राप्त की गई है। शिव प्रसाद राठौर के द्वारा ग्राम कोसमंदा की भूमि खाता क्रमांक 286ए खसरा नंबर 546/1 रकबा 0.20 एकड़ भूमि का स्वयं भूमि स्वामी/खातेदार होना बताया गया है जबकि ग्राम कोसमंदा की उक्त जमीन एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित किए जाने के समय उक्त भूमि समारू पिता हरनारायण के नाम पर अभिलेख में दर्ज थी। प्रबंधन एवं शासन के नियमानुसार प्रभावित भू-स्वामी व उसके परिवार के किसी भी सदस्य को रोजगार प्राप्त करने का अधिकार है।

इसी का फायदा उठाते हुए शिवचरण प्रसाद राठौर के द्वारा यह जानते हुए भी उसके पिता का नाम समारू राम राठौर है, उसके द्वारा राजस्व अभिलेख में अपने पिता को समारूराम पिता पनिक राम है को कूटरचित कर उसे वास्तविक भूस्वामी समारू पिता हरनारायण दर्ज कराया गया है। शपथ पत्र के माध्यम से अपने पिता का नाम समारू राम पिता हरनारायण राठौर होना बताया गया है। पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी जिस पर कटघोरा एसडीएम को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेशित किया गया।

आरोप है कि इस दौरान उसके प्रस्तुत दस्तावेजों को नजर अंदाज करते हुए सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया। शिकायतकर्ता ने एकपक्षीय जांच का आरोप लगाते हुए इस मामले में पुन: जांच की मांग की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it