जोन दफ्तर में पी रहा था गांजा मना करने पर कर दी पिटाई
रेलवे जोन आफिस में बैठकर खुलेआम गांजा पी रहे चालक को मना करना एक सेवानिवृत्त वृद्ध कर्मचारी को महंगा पड़ गया

बिलासपुर। रेलवे जोन आफिस में बैठकर खुलेआम गांजा पी रहे चालक को मना करना एक सेवानिवृत्त वृद्ध कर्मचारी को महंगा पड़ गया। आरोपी गंजेड़ी चालक ने वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर वृद्ध को नशेड़ी से छुड़वाया।
बताया जाता है कि गांजा पीने का आदी आरोपी गाड़ी चालक संदिग्ध है जो नशे का कारोबार करता है। तोरवा पुलिस उस पर नजर भी रखी हुई है लेकिन अब तक वह रंगे हाथ पकड़ाया नहीं है।
पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है। तोरवा थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि हेमूनगर में रहने वाले 62 वर्षीय गुलाब वस्त्रकार जो रेलवे में गाड़ी चालक के पद पर पदस्थ थे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
आज वृद्ध रेलवे जोन मुख्यालय कुछ काम से आए हुए थे तभी उनकी नजर आरोपी चालक श्याम पर पड़ी जो वहां बैठकर गांजा पी रहा था। वृद्ध ने आरोपी को गंाजा पीने से मना किया और कहा कि तुम अधिकारियों को सरकारी गाड़ी में लेकर आते जाते हो नशे में कोई घटना हो सकती है। इतना सुनते ही आरोपी श्याम नाराज हो गया और रिटायर्ड चालक से जमकर मारपीट कर दी।
घायल वृद्ध सीधे थाना पहुंचा और सारा मामला पुलिस को बताया तोरवा पुलिस धारा 294, 323 506 के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच में लगी हुई है।


