जेएम रेड्डी 26 जुलाई को बाढ़ प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी कोनासीमा जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का 26 जुलाई को दौरा करेंगे

काकीनाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी कोनासीमा जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का 26 जुलाई को दौरा करेंगे। यह जानकारी आंध्र प्रदेश के बीसी कल्याण, सूचना और जनसंपर्क मंत्री सी वेणु गोपाल कृष्ण ने दी।
श्री वेणु गोपाल कृष्ण ने रविवार को गंटी पेडापुडी गांव में पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री रेड्डी गंटी पेडापुडी पंचायत के क्षेत्र के बुरुगुलंका, जी. पेडापुडी लंका तथा रज़ोल के नुन्नवरी बडुवा और वाड्रापल्ली गांव का दौरा करेंगे एवं प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उन्हें दी गई राहत पर बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ बातचीत करेंगे।
उन्होंने स्थानीय विधायक कोंडेती चिट्टीबाबू, कोठापेट विधायक और सरकार के मुख्य सचेतक चिरला जग्गीरेड्डी तथा अधिकारियों के साथ गंटी पेडापुडी गांव में हेलीपेड और दौरे की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों से घर लौटते समय 2,000 रुपये नकद, 25 किलो चावल, पाम तेल, दूध, लाल चना दाल, प्याज, आलू और टमाटर जैसी राहत सामग्री प्रदान की गई।


