जेएम ऑर्चिड के निवेशकों ने बिल्डर पर मरम्मत का पैसा वापस नहीं करने का लगाया आरोप
सेक्टर-76 स्थित जेएम ऑर्चिड के निवासी बिल्डर के खिलाफ शिकायत करने शुक्रवार को प्राधिकरण पहुंचे
नोएडा। सेक्टर-76 स्थित जेएम ऑर्चिड के निवासी बिल्डर के खिलाफ शिकायत करने शुक्रवार को प्राधिकरण पहुंचे। इस दौरान जेएम ऑर्चिड के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के एसीईओ अटल कुमार राय से मुलाकात कर बिल्डर के खिलाफ सोसायटी के निवासियों का मेंटिनेंस फंड वापस नहीं करने की शिकायत की और एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में सोसायटी के निवासियों ने कहा कि 2016 में सोसायटी के मेंटिनेंस के लिए एक समिति बनाई गई। उस दौरान बिल्डर ने सोसायटी में मरम्मत का काम कराने का वादा किया था। लेकिन अभी तक भी कोई मरम्मत का काम नहीं किया गया। वहीं बिल्डर ने 685 बायर्स द्वारा जमा किया गया मेनटिनेंस फंड भी वापस करने की बात कही थी। लेकिन अब पूरा एक साल बीत गया है और अभी तक भी बिल्डर ने उस फंड का एक रुपया वापस नहीं किया। कई बार बिल्डर से समस्याओं के बारे में बात की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
सोसायटी के सचिन गोयल ने अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर के पास हमारी सोसायटी के मेनटिनेंस फंड का 1.5 करोड़ रुपया है जो कि वह वापस नहीं कर रहा। हमारा अनुरोध है कि प्राधिकरण बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई कर हमारा पैसा 18 फीसदी ब्याज के साथ वापस कराए। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने इसके अलावा सोसायटी के लोगों से वादा किया था कि वह सोसायटी के बेसमेंट में आ रही सिलन और रिपेयरिंग का काम कराएगा। लेकिन वह अभी तक भी नहीं कराया गया।
जिसकी वजह से अब सोसायटी की दिवारे कमजोर होने लगी हैं इसलिए जल्द ही बिल्डर को निर्देश दिए जाए कि वह अपने वादों को पूरा करे और सोसायटी में रिपेयरिंग का काम शुरू कराए। इन सभी समस्याओं को सुनते हुए अटल कुमार राय ने तुरंत सोसायटी के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।


