दुष्यंत की ‘सद्बुद्धि‘ के लिए यज्ञ करने वाले जजपा राष्ट्रीय सचिव लोहान पार्टी से निष्कासित
जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला की ‘सद्बुद्धि‘ के लिए यज्ञ करने वाले राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान को पार्टी ने आज निष्कासित कर दिया।

हिसार । जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला की ‘सद्बुद्धि‘ के लिए यज्ञ करने वाले राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान को पार्टी ने आज निष्कासित कर दिया।
उन्हें ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों‘ में संलिप्तता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने बताया कि लोहान ने तीन दिन पूर्व हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा हलके के गांव सिसाय में दुष्यंत के खिलाफ एक कार्यक्रम करके पार्टी विरोधी गतिविधियां की थी। नारनौंद से पूर्व विधायक रामकुमार गौतम को जजपा की टिकट दिए जाने से नाराज लोहान ने दुष्यंत के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया था।
लोहान का आरोप था कि रामकुमार गौतम दूसरी पार्टियों में रहने के दौरान देवीलाल परिवार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे थे, ऐसे में उनको अब जजपा की टिकट दिया जाना पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अपमान है। लोहान ने जजपा प्रत्याशी गौतम का विरोध करने का ऐलान भी किया था। बांगड़ ने कहा कि पार्टी ने इस संबंध में लोहान को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर अंदर जवाब मांगा था,लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोहान को जन सम्मान दिवस के लिए महम का प्रभारी बनाया गया था लेकिन उन्होंने आज तक एक बार भी महम में पार्टी के प्रभारी के तौर पर न तो कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और ना ही किसी की ड्यूटी लगाई।
डॉ बांगड़ ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के कारण तथा नोटिस का जवाब ना देने के कारण अनुशासन समिति ने श्री लोहान को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।


