जितेंद्र ने पूर्वोत्तर को GST में रियायत का संकेत दिया
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि वस्तु एवं उत्पाद सेवा कर प्रणाली से पूर्वोत्तर क्षेत्र को फायदा होगा
नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि वस्तु एवं उत्पाद सेवा कर प्रणाली से पूर्वोत्तर क्षेत्र को फायदा होगा । डा सिंह ने यहां उनसे मिलने आये पूर्वोत्तर क्षेत्र वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में यह बात कही । परिसंघ के अध्यक्ष पवित्र बुरागोहांई के नेतृत्व में आये इस प्रतिनिधिमंडल ने जुलाई से लागू होने वाली जीएसटी प्रणाली पर विचार -विमर्श किया ।
परिसंघ के सदस्यों की ओर से जतायी गयी चिंता पर डा सिंह ने आश्वस्त किया कि शुरूआती चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पूर्वोत्तर के संपर्क के मुद्दे का भी निराकरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक कर ’ से पूर्वोत्तर समेत देश का आर्थिक विकास बढेगा तथा कर की चोरी भी रूकेगी । बुरागोहाईं ने कहा कि क्षेत्र का उद्योग जगत जीएसटी पर सरकार को सहयोग करेगा ।


