कलमकार खेल स्पर्धा में गरियाबंद जिले से जितेंद्र प्रथम
प्रदेश स्तरीय युवा कलमकार की खोज कार्यक्रम गरियाबंद के ऑक्शन हाल में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे जिले भर के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया

राजिम। प्रदेश स्तरीय युवा कलमकार की खोज कार्यक्रम गरियाबंद के ऑक्शन हाल में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे जिले भर के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उसमें पांच कलमकारों का चयन किया गया जिसमें चौबेबांधा राजिम निवासी युवा शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर को प्रथम स्थान मिला। उनकी प्रस्तुति लेखन एवं भाव अभिव्यक्ति बहुत ही शानदार रही। इस मौके पर निर्णायक के रुप में वरिष्ठ कवि तुकाराम कंसारी एवं रामेश्वर ठाकुर थे। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू गुरुजी ने किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के प्रत्येक जिला से पांच-पांच कलमकारों का चयन किया जा रहा है। जिसकी राजधानी रायपुर में फाइनल प्रस्तुति होगी। इसमें स्थान प्राप्त करने वाले कलमकारों को नगद राशि के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। श्री सुकुमार के चयन होने से राजिम अंचल में खुशी की लहर है। ज्ञातव्य हो कि अन्य चार कलमकारों में देवेंद्र धु्रव, बेलर उमेश श्रीवास अमलीपदर, कमलेश कौशिक लोहरसी, कुलेश्वर का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भागीरथी माझी उपाध्यक्ष प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा, अध्यक्षता अशोक राजपूत सांसद प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद, विशेष अतिथि यशवंत यादव, रिखीराम यादव, होरी लाल साहू, रामलाल कुलदीप थे। उन्होंने सभी कलमकारों को खूब लिखने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा उन्होंने कहा कि गरियाबंद नवोदित जिला होने के साथ-साथ हर क्षेत्र में लगातार खूब मेहनत कर रहे है। नतीजन साहित्य के क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक कलमकार हुए हैं और आगे भी इन कलमकारों की कलम में धार स्पष्ट रूप से दिखेगी। कार्यक्रम के जिला प्रभारी गौरी शंकर कश्यप देवभोग, ललित साहू जख्मी छुरा का विशेष योगदान रहा।


