Begin typing your search above and press return to search.
जनवरी-मार्च तिमाही में जियो को 5,337 करोड़ रुपये का मुनाफा
रिलायंस जिओ इंफोकॉम का शुद्ध मुनाफा इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही की तुलना में 2.5 प्रतिशत ज्यादा है

मुंबई। रिलायंस जिओ इंफोकॉम का शुद्ध मुनाफा इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही की तुलना में 2.5 प्रतिशत ज्यादा है।
रिलायंस जियो ने सोमवार को वित्तीय परिणाम जारी करते हुए बताया कि सब्सक्राइबरों की संख्या बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये पर और कर पूर्व लाभ 2.5 प्रतिशत बढ़कर 13,612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
परिणामों की घोषणा से पहले सोमवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर में 0.77 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 0.86 प्रतिशत की तेजी में रहा।
Next Story


