Begin typing your search above and press return to search.
जियो प्लेटफॉर्म्स को मिला निवेशक, टीपीजी करेगा 0.93 प्रतिशत के लिए 4547.80 करोड रुपये का निवेश
मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स को शनिवार नौंवा निवेशक मिला और एशिया के निवेशक टीपीजी ने 0.93 प्रतिशत इक्विटी के लिए 4546.80 करोड रुपये निवेश का ऐलान किया

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स को शनिवार नौंवा निवेशक मिला और एशिया के निवेशक टीपीजी ने 0.93 प्रतिशत इक्विटी के लिए 4546.80 करोड रुपये निवेश का ऐलान किया।
टीपीजी ने यह निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स में 4.91 लाख करोड रुपये के इक्विटी मूल्यांकन और 5.16 लाख करोड रुपये के उद्यम पूंजी मूल्यांकन पर किया है।
इसे मिलाकर जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल 102432.15 करोड रुपये का निवेश आ चुका है।
Next Story


