Top
Begin typing your search above and press return to search.

Jio लाया 'धन धना धन', 309 रुपए में 3 महीने सब कुछ फ्री !

रिलायंस जियो के वे उपभोक्ता जो दो प्राइम मेंबरशिप के साथ समर सरप्राइज ऑफर नहीं ले पाए थे, उनके लिए धन धना धन ऑफर लेकर आई है।

Jio लाया धन धना धन, 309 रुपए में 3 महीने सब कुछ फ्री !
X

Jio का 'धन धना धन', 309 रुपए में 3 महीने सब कुछ फ्री !

रिलायंस जियो के वे उपभोक्ता जो दो प्राइम मेंबरशिप के साथ समर सरप्राइज ऑफर नहीं ले पाए थे, उनके लिए धन धना धन ऑफर लेकर आई है।

उपभोक्ता को ये प्लान लेने के लिए 309 रुपए या 509 रुपए खर्च करना होंगे। दोनों ही ऑफर में अनलिमिटेड डाटा के साथ फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग रहेगा। ये ऑफर प्राइम उपभोक्ता और नॉन प्राइम उपभोक्ता दोनों के लिए रहेगा।

क्या है Jio का धन धना धन ऑफर...

रिलायंस जियो की एक विज्ञप्ति के अनुसार

- जियो धन धना ऑफर में उपभोक्ताओं को रोज 1GB से लेकर 2GB तक 4G डाटा मिलेगा।

- 309 रुपए वाले प्लान में प्राइम मेंबर को 84 दिनों प्रतिदिन 1GB 4G डाटा मिलेगा।

- वहीं, 509 रुपए वाले प्लान में प्राइम मेंबर को 84 दिनों प्रतिदिन 2GB 4G डाटा मिलेगा।

- प्रतिदिन लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 128kbps की हो जाएगी।

- दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग और फ्री SMS भी दिए जाएंगे।

नए उपभोक्ताओं को 99 रुपए ज्यादा देने होंगे :

- धन धना धन ऑफर के लिए नए उपभोक्ता को 408 रुपए और 608 रुपए खर्च करने होंगे।

- इसमें 99 रुपए प्राइम मेंबरशिप के शामिल रहेंगे। यानी 408 रुपए में 1GB 4G डाटा और 608 रुपए में 2GB 4G डाटा मिलेगा।

समर सरप्राइज ऑफर पर ट्राई ने जताया था एतराज :

- ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने 6 अप्रैल को रिलायंस जियो के फ्री समर सरप्राइज ऑफर और प्राइम मेंबरशिप की अंतिम तिथि बढ़ाने पर एतराज जताया था।

- साथ ही, इन दोनों ऑफर को बंद करने की सलाह दी थी। जिसके बाद जियो ने ट्राई के निर्देश का पालन करने की बात कही थी।

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि ट्राई की सलाह के चलते हम समर सरप्राइज ऑफर और प्राइम मेंबरशिप को जल्द ही खत्म करने वाले हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it