जेईई परीक्षा में ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक प्रश्न पूछने की कड़ी भर्त्सना
इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा पंजी ने हरियाणा मे आयोजित जेईई परीक्षा में ब्राह्मणों पर प्रश्न बनाकर उनको अपमानित करने की कड़ी भर्त्सना की है

नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा पंजी ने हरियाणा मे आयोजित जेईई परीक्षा में ब्राह्मणों पर प्रश्न बनाकर उनको अपमानित करने की कड़ी भर्त्सना की है।
सभा के प्रवक्ता पं विजय शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार एससी. एसटी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है वैसा ही प्रावधान ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों पर भी होना चाहिए। गौरतलब है कि जेई परीक्षा के प्रश्न पत्र मे यह पूछा गया था कि काले ब्राह्मण का दिखना शुभ और ब्राह्मण कन्या का रास्ते में मिल जाना अशुभ माना जाता है।
जबकि ब्राह्मण के दर्शन मात्र से समस्त हिन्दू जाति अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती है। शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर से मांग की है कि परीक्षा में इस प्रकार के द्वेष फैलाने वाले प्रश्नों को रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित करना चाहिए।
शर्मा ने इसकी जानकारी पीएमओ को भी भेजी है। हरियाणा भवन मे दिए गए विरोध ज्ञापन में पं प्रेमशंकर शर्मा, दलीप जेटली, प्रकाशचंद शर्मा, संजय भारद्वाज, रमेश वशिष्ठ राजकुमार शर्मा, धीनेंद्र शर्मा आदि ने अपना विरोध दर्ज कराया।


