अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है।

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रसंघ के कमरे में जिन्ना की तस्वीर लगी पाई गई है, जिसे लेकर बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने यूनिवर्सिटी के वीसी को पत्र लिखकर जवाब मांगा है।
बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के कमरे में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाई गई है। इस खबर ने बीजेपी सांसद सतीश गौतम की नींद उड़ा दी है, तभी तो उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक मंसूर को पत्र लिखकर सवाल किया है कि आखिर किस आधार पर जिन्ना की तस्वीर लगाई गई।
देश के बंटवारे के लिए ज़िम्मेदार जिन्ना की यूनिवर्सिटी में तस्वीर लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता अगर आपको किसी की तस्वीर लगानी ही है तो महेंद्र प्रताप सिंह जैसे महान लोगों की तस्वीर लगाइए जिन्होंने यूनिवर्सिटी बनाने के लिए अपनी जमीन दान में दी थी, वहीं यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के मौजूदा अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने बीजेपी सांसद के पत्र पर नाराज़गी जाहिर की है।
उन्होंने बताया कि छात्रसंघ ने 1920 में आजीवन सदस्यता देने की शुरुआत की थी। तब महात्मा गांधी और जिन्ना को भी सदस्यता मिली थी, तब वहां जिन्ना की तस्वीर लगाई गई थी। ऐसे में अब इस तस्वीर पर सवाल उठाने को कोई मतलब नहीं बनता।
उस्मानी ने कहा कि अगर सतीश गौतम को जवाब चाहिए था तो उन्हें हमें चिट्ठी लिखनी चाहिए थी। हम लोग उनके पत्र का मुंहतोड़ जवाब देते।


