Top
Begin typing your search above and press return to search.

जींद मेडिकल कॉलेज अगले तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा : दुष्यंत

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद में मेडिकल कॉलेज आगामी तीन वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें एमबीबीएस तथा एमडी. जैसे उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम कराये जाएंगे

जींद मेडिकल कॉलेज अगले तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा : दुष्यंत
X

जींद। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद में मेडिकल कॉलेज आगामी तीन वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें एमबीबीएस तथा एमडी. जैसे उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम कराये जाएंगे।

श्री चौटाला आज यहां दीनबंधु सर छोटूराम के जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि 750 बिस्तरों के इस मैडीकल कॉलेज के निर्माण पर लगभग 532 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने इस अवसर पर सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और जाट धर्मशाला परिसर में बनने वाली जींद जिले की सबसे ऊंची दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का शिलान्यास किया।

उप-मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कॉलेज के प्रथम ब्लॉक का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से न केवल जींद बल्कि आस-पास के कई जिलों के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होंगी वहीं लोगों को रोजगार के अनेक अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जींद शहर के तीनों चौकों का सरकारी खर्च पर जीर्णाेद्धार किया जाएगा। उन्होंने जाट धर्मशाला परिसर में स्थापित रक्त जांच लैब के बारे में कहा कि यह सभा द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस तरह के समाज हितैषी कार्यों में हर व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने यहां एक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कराने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि इस क्षेत्र युवा इसका फायदा उठाकर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर अच्छी नौकरियां प्राप्त कर सकें।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार हर क्षेत्र एवं वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है। उचाना की आईटीआई में क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए होंडा कम्पनी का एक स्किल सैंटर भी स्थापित किया जा रहा है। इसके बनने से युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में नौकरियां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र को जल्द से जल्द स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस गांव के दस प्रतिशत लोग आवेदन करेंगे उस गांव का शराब का ठेका बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश भर से 704 गांवों से शराब के ठेके बंद कराने के प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हो चुके हैं।

श्री चौटाला ने इसके बाद कुचराना खुर्द गांव मेें लगभग साढ़े 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित रामदासिया चौपाल का उद्घाटन किया और महिलाओं की मांग को पूरा करते हुए दादा खेड़ा पर एक कमरा तथा गांव की फिरनी बनवाने की भी बात कही। इस अवसर पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांढा तथा नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा भी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it