जीजा-साली रेकी कर बंद मकानों में करते थे चोरी
सेक्टर-49 पुलिस ने मुठभेड़ में गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर एक सप्ताह पूर्व गोवा के राज्यपाल ओपी कोहली की बेटी के मकान में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर दिया

नोएडा। सेक्टर-49 पुलिस ने मुठभेड़ में गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर एक सप्ताह पूर्व गोवा के राज्यपाल ओपी कोहली की बेटी के मकान में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर दिया।
गिरोह में सरगना की एक बहन, साली व एक बेटा शमिल है। जीजा-साली बंद मकानों की रेकी कर दिन-दहाड़े चोरी कर लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधा किलोग्राम सोना, ढ़ाई किलोग्राम चांदी, नकदी व हथियार बरामद किए हैं। चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गोवा के राज्यपाल ओपी कोहली की बेटी रितु कोहली सेक्टर-50 में परिवार के साथ रहती हैं। वह एक सप्ताह पहले परिवार के साथ मकान का ताला लगाकर बाहर घूमने गईं थीं। इस दौरान बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-49 पुलिस ने चार बदमाशों को केंद्रीय विहार गोल चक्कर सेक्टर-58 में घेर लिया।
खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर महिला समेत चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पाकिस्तानी निर्मित रिवॉल्वर, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, आधा किलोग्राम सोना, ढ़ाई किलोग्राम चांदी, तीन किलोग्राम आर्टिफीशियल ज्वेलरी व 40 हजार की नकदी बरामद की है। बदमाशों की पहचान खोड़ा कालोनी निवासी मुहम्मद शरीफ व शरीफ का बेटा अरसलाम, बहन फरजाना व सेक्टर-58 बिसनपुरा निवासी फहीम के रूप में हुई है।
चोरी का माल खरीदने वाले मयूर विहार फेज थ्री निवासी गौतम सहगल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह की सरगना शरीफ है। गिरोह में शामिल शरीफ की साली रोशन जहां फरार है। परिवार के सदस्यों को शामिल कर गिरोह बनाया है। एसएसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि यह गिरोह रेकी कर बंद मकानों में दिन में ही चोरी करता है। बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को कुबूल किया है। शरीफ पर विभिन्न थानों में चोरी व लूट के 26 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। शरीफ ने पाकिस्तानी निर्मित रिवॉल्वर भी चोरी की थी।


