कश्मीर में हड़ताल के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से रोजाना किए जा रहे घेराबंदी और तलाशी अभियान के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के कारण आज जनजीवन बुरीतरह प्रभावित रहा।

श्रीनगर। कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से रोजाना किए जा रहे घेराबंदी और तलाशी अभियान के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के कारण आज जनजीवन बुरीतरह प्रभावित रहा।
हालांकि इस आह्वान का प्रसिद्ध रविवार बाजार पर कोई असर नहीं देखा गया। ग्रीष्मकालीन राजधानी में सैकड़ों की संख्या में खुदरा विक्रेता अपनी दुकानें खोलीं।
इस बीच पुराने इलाके, शहर-ए-खास और पुराने शहर तथा सिविल लाइंस के दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां आज दूसरे दिन भी जारी रही। ऐतिहासिक जामिया मस्जिद भी लोगों के लिए बंद रहा। जामिया मार्केट के अंदर और बाहर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकिउर रहमान लखवी की भतीजा, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा (एलईटी) का शीर्ष कमांडर था, भी उन छह आतंकवादियों में शामिल था जो उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में कल हुयी भीषण मुठभेड़ में मारे गये। इस मुठभेड़ में भारतीय वायु सेना का एक गार्ड भी शहीद हुआ था।


