बनासकांठा में जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर हमला
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर बनासकांठा जिले में हमला किया गया। उनके काफिले की कार पर पत्थर फेंके गए।

गुजरात। गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर बनासकांठा जिले में हमला किया गया। उनके काफिले की कार पर पत्थर फेंके गए। इस हमले में कार का शीशा टूटने की भी खबर है। हमले के वक्त जिग्नेश कार में ही बैठे थे हालांकि वह सुरक्षित हैं।
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि दोस्तों आज मुझपर बीजेपी के लोगों ने तरकवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गई है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है पर मैं तो एक आंदोलनकारी हूं, न डरूंगा न तो झुकूंगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही। इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि चुनाव जीतने वालों पर हमला करना आपका विचार है या भाजपा प्रमुख अमित शाह का, क्योंकि यह गुजरात की संस्कृति नहीं है।
#ShamefulAct #गंदी_राजनीति
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 5, 2017
दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगोने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गयी है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है पर में तो एक आंदोलनकारी हूँ, न डरूंगा न तो झुकुगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही। pic.twitter.com/wOlLLfhFef
To @narendramodi :
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 5, 2017
सादर प्रणाम - में भी गुजरात का बेटा हूं मोदीजी दिल बड़ा रखा करो छाती भले 56 इंच की हो न हो। जो जीत रहा हो उस पर हमला करवाओ, ये आईडिया आपका है या अमित शाह का क्योकि ये गुजरात की तो परंपरा है नही। #ShameOnYouBJP https://t.co/Ah72KAeg4h
हालांकि बीजेपी ने मेवाणी के आरोपों को खारिज कर दिया। आपको बता दें कि जिग्नेश बनासकांठा के वडगाम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनकी टक्कर सीधे तौर पर बीजेपी से है क्योंकि कांग्रेस जिग्नेश के खिलाफ उम्मीदवार न खड़ा कर अप्रत्यक्ष रूप से उनका समर्थन कर रही है।


