महिला वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी
भारत की झूलन गोस्वामी महिला वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं

किम्बर्ले। भारत की झूलन गोस्वामी महिला वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने यह उपलाब्ध बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में हासिल की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वह महिला क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
Congrats! Jhulan Goswami on claiming landmark 200 wickets in ODIs #Jhulan200 pic.twitter.com/9hGBAVSX9d
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 7, 2018
भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 178 रनों से भारी अंतर से मात देते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने पहला मैच 88 रनों से जीता था।
Celebrating #Jhulan200 @JhulanG10 pic.twitter.com/3vF0ohlrjv
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 7, 2018
झूलन ने मैच के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लौरा वोलवारडट को नौ रनों पर आउट कर झूलन ने यह रिकार्ड अपने नाम किया। वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं।
झूलन ने इस मैच में सात ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। स्मृति मंधाना ने इस मैच में 135 रनों की पारी खेली थी। भारत ने उनके शतक और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 55) तथा वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 51) की पारियों के दम पूरे 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे।
I remember each one of my 200 wickets: @JhulanG10. India’s pace spearhead speaks about her milestone and a long career here - https://t.co/630QZHWB1k pic.twitter.com/Q205MDbEts
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 8, 2018
मेजबान टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी और 124 रनों पर ही ढेर हो गई थी।


