झारखंड: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर
नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान राज्य पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के संयुक्त कार्रवाई में पीएलएफआई के पांच उग्रवादी मारे गये

रांची। झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान राज्य पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के संयुक्त कार्रवाई में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच उग्रवादी मारे गये हैं।
पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि खूटीं और चाईबासा जिले की सीमा पर सुबह करीब साढ़े छह बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गयी।
राज्य पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई से घबराकर नक्सलियों का दस्ता घने जंगलों में भाग गया।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने पांच नक्सलियों का शव बरामद किया है। वहीं, पीएफएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है। घटनास्थल से ए.के 47, दो पिस्तौल और तीन देशी कट्टा समेत अन्य सामान मिले हैं।


