Top
Begin typing your search above and press return to search.

वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे, काला शीशा और प्रेशर हॉर्न हटाए जाएं : झारखंड हाईकोर्ट

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में चल रहे सभी प्रकार के वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे, नेमप्लेट, काला शीशा, प्रेशर एवं मल्टीटोन हॉर्न और अतिरिक्त लाइट हटाने का आदेश दिया है

वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे, काला शीशा और प्रेशर हॉर्न हटाए जाएं : झारखंड हाईकोर्ट
X

झारखंड हाईकोर्ट का सख्त आदेश: वाहनों से झंडे, काला शीशा और प्रेशर हॉर्न हटें

मोटर वाहन नियमों में कोई ढील नहीं : हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश

  • जनहित याचिका में उठाए गए गंभीर मुद्दे
  • राज्य सरकार को मोटर वाहन नियमों के सख्त अनुपालन का निर्देश
  • राजनीतिक प्रभाव दिखाने के लिए वाहनों पर पदनाम और झंडे लगाने की प्रवृत्ति पर चिंता

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में चल रहे सभी प्रकार के वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे, नेमप्लेट, काला शीशा, प्रेशर एवं मल्टीटोन हॉर्न और अतिरिक्त लाइट हटाने का आदेश दिया है।

चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की बेंच ने आदर्श सेवाक समाज की ओर से दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। अदालत ने स्पष्ट किया कि नियमों के पालन में किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ट्रैफिक एसपी को चार सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश

कोर्ट ने रांची के ट्रैफिक एसपी को चार सप्ताह के भीतर पूरी कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य में मोटर वाहन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी वाहन में अतिरिक्त लाल या नीली लाइट, जो आपातकालीन वाहन जैसी छवि देती हैं, हटाई जाए।

इसके अलावा, अदालत ने कहा कि वाहनों में प्रेशर हॉर्न और मल्टीटोन हॉर्न का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए। सुनवाई में राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि समय-समय पर वाहनों की जांच की जाती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती है।

अदालत में दायर याचिका में कहा गया था कि बसों और अन्य वाहनों में प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है और लोगों को परेशानी भी हो रही है। वाहनों में काला शीशा का इस्तेमाल किया जा रहा है। काले शीशे वाले वाहनों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। राजनीतिक दल के लोग वाहनों में नेम प्लेट और पद का बोर्ड और राजनीतिक दल का झंडा लगाकर प्रभाव जमा रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it