झारखंड : स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूरों का फूलों से किया गया स्वागत
तेलंगाना से करीब 1200 मजदूरों को लेकर शुक्रवार देर रात स्पेशल ट्रेन के रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आने वाले मजदूरों का स्वागत गुलाब फूल देकर किया गया

रांची । तेलंगाना से करीब 1200 मजदूरों को लेकर शुक्रवार देर रात स्पेशल ट्रेन के रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आने वाले मजदूरों का स्वागत गुलाब फूल देकर किया गया। इस क्रम में उन्हें मास्क और खाने के पॉकेट भी दिए गए। लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाएं ठप होने के बाद हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची इस पहली में राज्य के कई जिलों के मजदूर सवार होकर अपने घर पहुंच रहे हैं, जो लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे हुए थे। सबसे ज्यादा गढ़वा जिले के मजदूर शामिल थे।
तेलंगाना से अपने घर पलामू पहुंचे 281 प्रवासी मजदूर। मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सभी मजदूरों को राशन-पानी के साथ सम्बन्धित प्रखंडों में भेजा जाएगा। @JharkhandCMO@shantanu00@RanchiPIB@prdjharkhand #StayHome #PalamauCoronaWarriors pic.twitter.com/YqTdEAeyoi
— DC Palamu(stay home save lives) (@DC_Palamu) May 2, 2020
सभी मजदूरों को हटिया स्टेशन से सैनिटाइज्ड बसों में इनके गृह जिलों में पूरे एहतियात और जांच के साथ रवाना किया गया।
देर रात पहुंची ट्रेन से उतरने पर इन मजदूरों का स्वागत हुआ। राज्य सरकार के अधिकारियों ने इन्हें गुलाब के फूल दिए और इनके लिए खाने की व्यवस्था की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए स्वागत किया गया।
मजदूरों के आने को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए। आने वाले सभी मजदूरों की जांच की गई।
रांची के उपायुक्त महिमापत रे ने कहा, "स्टेशन पर इनकी प्राथमिक जांच की गई। इसके बाद इन्हें बसों से भेजा जा रहा है। इनके जिले में भी इनकी जांच की जाएगी। इसके बाद इन्हें क्वारंनटीन किया जाएगा। अगर किसी में भी कोई लक्षण दिखते हैं तो उन्हें अलग रखा जाएगा।"
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर लोगों का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "साथियों, झारखण्डी भाईयों को लेकर तेलंगाना से चली आज पहली ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन पहुंच चुकी है। वहां तैनात सरकारी पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी अपना-अपना कार्य कर सभी लोगों की मदद कर रहे हैं। इस सुखद पल के लिए सभी झारखण्डवासियों को अनेक-अनेक बधाई।"
साथियों, झारखण्डी भाईयों को लेकर तेलंगाना से चली आज पहली ट्रेन राँची के हटिया स्टेशन अभी-अभी पहुँच चुकी है। वहाँ तैनात सरकारी पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी अपना-अपना कार्य कर सभी लोगों की मदद कर रहे हैं।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 1, 2020
इस सुखद पल के लिए सभी झारखण्डवासियों को अनेक-अनेक बधाई
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "स्वागत है साथियों। तेलंगाना से अपने घर पहुंचे श्रमिक साथियों की उचित जांच, गुलाब का फूल, भोजन एवं सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए स्वागत किया गया।"
अभी हटिया पहुंचे सभी झारखंडी भाइयों को हार्दिक स्वागत । #JharkhandStandsWithMigrants https://t.co/q2X4AkWv9b pic.twitter.com/gMO8v6vX9p
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) May 1, 2020
स्वागत है साथियों।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 1, 2020
तेलंगाना से अपने घर पहुँचे श्रमिक साथियों की उचित जाँच, गुलाब का फूल, भोजन एवं सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए स्वागत किया गया। pic.twitter.com/zGmMzXmlV1


