झारखंड: यूनियन बैंक से 28 लाख रूपये की लूट
झारखंड में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) से अपराधियों ने आज 28 लाख रूपये लूट लिये ।
गिरिडीह। झारखंड में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) से अपराधियों ने आज 28 लाख रूपये लूट लिये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया छह की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया ।
इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के सहायक मैनेजर शिव कुमार समेत अन्य कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया । सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधी बैंक से 28 लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षकअखिलेश बी बैरियर ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने झारखंड सीमा को सील कर कर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिये छापामारी शुरू कर दी है।


