झारखंड : टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार
झारखंड के पलामू जिले में मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के काशी सोत डैम के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया

डालटनगंज। झारखंड के पलामू जिले में मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के काशी सोत डैम के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विजय कुमार ने आज कहा कि जानकारी मिली थी कि टीपीसी के उग्रवादी काशी सोत डैम के पास देखे गये हैं। उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
श्री कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दो उग्रवादियों दिलीप चौधरी और परवेज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और नक्सली पर्चे बरामद किये गये हैं।
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकार किया कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी पहले भी अपहरण और लूट मामले में जेल जा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद उन्होंने पुनः टीपीसी संगठन का काम करना शुरू कर दिया था। उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।


