Begin typing your search above and press return to search.
झारखंड :नवोदय विद्यालय से चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
झारखंड के गोड्डा जिले में ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले 21 टैबलेट की करीब एक वर्ष पूर्व हुये चोरी मामले का भंडाफोड़ करते

गोड्डा । झारखंड के गोड्डा जिले में ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले 21 टैबलेट की करीब एक वर्ष पूर्व हुये चोरी मामले का भंडाफोड़ करते हुये पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने आज यहां बताया कि दिसंबर 2017 में नवोदय विद्यालय से 21 टैब की चोरी हुई थी। इसके बाद से पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
वर्णवाल ने बताया कि लगातार जारी अनुसंधान एवं छापेमारी की बदौलत बिहार में बांका जिले के रामपुर से दो आरोपियों रोहित कुमार और पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के 15 टैब भी बरामद कर लिये गये हैं।
Next Story


