झारखंड : गांवों में अफवाहों से टूट रही सामाजिक समरसता
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से बढ़ती दहशत के बीच अफवाहों के कारण ग्रामीण इलाकों में सामाजिक समरसता टूटती नजर आ रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से बढ़ती दहशत के बीच अफवाहों के कारण ग्रामीण इलाकों में सामाजिक समरसता टूटती नजर आ रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही गांवों में बैठक कर लोगों को समझाया जा रहा है। झारखंड के गुमला, लोहरदगा, खूंटी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह फैलाई जा रही है कि कुछ संक्रमित लोग तालाब, चापानलों में थूककर और कुएं में कोई खास पदार्थ डालकर करोना संक्रमण फैला रहे हैं।
गुमला में इसी तरह की अफवाह फैलाने वाले एक युवक की पिटाई के बाद दो गुटों के लोग सात अप्रैल को आमने-सामने आ गए थे। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसी ही अफवाहें कई जिलों में उड़ाई जा रही हैं। खूंटी के तोरपा में कोरोना संक्रमण फैलाने की अफवाह उड़ाई जा रही है, जिससे कई गांवों के लोग रात में जागकर कुएं व चापाकल पर पहरा दे रहे हैं।
तोरपा, रनिया इलाके में गुरुवार देर रात अफवाह फैलने के बाद सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए। तोरपा पुलिस गुरुवार को पूरे दिन अफवाहों को खत्म करने में जुटी रही। तोरपा के सुंदारी, उरलुटोली, अम्बापखना समेत कई गांवों में लोग निकलकर सड़कों पर आ गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि कुछ लोग घूम रहे हैं, जो गांवों के कुओं में दूषित पानी डालकर व थूककर कोरोना वायरस फैला रहे हैं। हालांकि ग्रामीण किसी अनजान व्यक्ति को देखने की बात स्वीकार नहंीं करते।
तोरपा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी सुदामा दास, रनिया समेत पुलिस बल के जवानों के साथ सुंदारी, खरकई आदि उन सभी गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
एसडीपीओ ने कहा, "शरारती लोग अफवाह फैला रहे हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने-अपने घर में रहें।"
तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पानी की जांच भी कराई गई। जांच में पानी की गुणवता में कोई खराबी नहीं निकली। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने के लिए अफवाह उड़ा रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इधर, राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा भी अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।


