झारखंड : लातेहार में 27 वांछित नक्सलियों के पोस्टर जारी
झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लातेहार जिले में सोमवार को पुलिस ने 27 वांछित नक्सलियों के पोस्टर जारी किए

लातेहार (झारखंड)। झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लातेहार जिले में सोमवार को पुलिस ने 27 वांछित नक्सलियों के पोस्टर जारी किए। पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के गांवों में सक्रिय नक्सलियों के पोस्टर जारी कर उन्हें आत्मसमर्पण करने की अपील की। गांवों में पोस्टर चिपका कर स्थानीय लोगों के बीच भी नक्सलियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने कहा, "लातेहार जिले के 27 सक्रिय नक्सलियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। इन पेास्टरों के जरिए उनसे आत्मसमर्पण करने की भी अपील की गई है। नक्सली भोलेभाले ग्रामीण को बरगलाकर नक्सली दस्ते में शामिल कर लेते हैं, इसलिए भी पोस्टर चिपकाकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है।"
उन्होंने कहा कि गारू और छिपादोहर इलाके में भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर पोस्टर चिपकाया जा चुका है।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, "जिन नक्सलियों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें से कई इनामी नक्सली हैं, जिनपर सरकार ने एक लाख से 25 लाख रुपये तक के इनाम घोषित किए हैं। पोस्टर में नक्सलियों की तस्वीर पूरे नाम पते के साथ इलाके में चिपकाई जा रही है। नक्सलियों के संबंध में जानकारी देने वालों के लिए ईनाम की भी घोषणा की गई है। पोस्टर में 'नक्सली आत्मसमर्पण नीति' का भी उल्लेख किया गया है।"


