झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री ने पद छोड़ने को लेकर रघुवर दास को लिखा पत्र
झारखंड के संसदीय कार्य एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने पिछले 2 वर्षों से विधानसभा की कार्यवाही बाधित होने को लेकर अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की

रांची। झारखंड के संसदीय कार्य एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने पिछले दो वर्षों से विधानसभा की कार्यवाही बाधित होने को लेकर अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए आज संसदीय कार्य मंत्री का पद छोड़ने की पेशकश की।
राय ने आज यहां कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से भी मुलाकात कर अपनी बातों को रखा है। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र के अलावा पिछले दो वर्षों में सदन की कार्यवाही बाधित रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद्य आपूर्ति विभाग की जिम्मेवारी को छोड़ने की बात उन्होंने अपने पत्र में नहीं कही है।
मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने पत्र लिखा था और मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लिया है। दास ने इसकी जांच कराने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कोई भी संतुष्ट हो सकता है।


