छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के चुनाव की मतगणना शुरू
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी। राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में 94 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी। राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में 94 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं।
प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जायेगी। पहले दो घंटों में मतगणना के रुझान आने शुरू हो जायेंगे तथा अपराह्न तक नतीजे सामने आने लगेंगे।
राज्य की सभी 11 सीटों पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) और कांग्रेस के बीच ही है। भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत कई सीटों पर अपने धुरंदर नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा हैं, वहीं कांग्रेस ने भी अपने राजनीति में मंजे चेहरों को सामने किया है और जीत के लिए अपनी पूरी ताकत भी झोंकी है।
छत्तीसगढ़ में बस्तर, राजनांदगाव, रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा ऐसी सीटें हैं जिनके परिणाम को लेकर सबकी नजरें टिकी हैं। इन सीटों के परिणाम सामने आने के साथ ही भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पाण्डेय, विजय बघेल, महेश कश्यप, राधेश्याम राठिया और चिंतामणि महाराज तथा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विकास उपाध्याय, ज्योत्सना महंत, ताम्रधवज साहू और कवासी लखमा जैसे प्रमुख नेताओं के साथ ही अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जायेगा।


