Top
Begin typing your search above and press return to search.

झारखंड: पत्थर खदान में विस्फोट, पांच की मौत

झारखंड में दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल की लिपीपाड़ा गांव में एक बंद पत्थर खदान में छिपाकर रखे गए ।

झारखंड: पत्थर खदान में विस्फोट, पांच की मौत
X

दुमका। झारखंड में दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल की लिपीपाड़ा गांव में एक बंद पत्थर खदान में छिपाकर रखे गए जिलेटिन-डेटोनेटर में विस्फोट हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने घटना की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल इलाके में बंद खदान के कार्यालय के समीप गड्ढा खोदकर विस्फोटक छिपाकर रखा गया था। कल देर शाम विस्फोटकों को निकालने के क्रम में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि पत्थर खदान के कार्यालय की सारी सामग्री जब्त कर ली गई है और खदान मालिक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। दुमका पुलिस ने घटनास्थल से दो शवों को बरामद किया है। वहीं अन्य तीन को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में ले जाया गया था, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

कौशल ने बताया कि पत्थर खदान से दो पोकलेन और एक ट्रैक्टर के साथ अन्य सभी सामग्री जब्त की गयी है। मृतकों में पश्चिम बंगाल के मुहम्मदवाजार थाना क्षेत्र के सेतबंधा के नरेश घोष (35), माठ महुला के विमल भंडारी (47), चंदा गांव के राकेश राय (18), झारखंड में पाकुड़ जिले के गोदाईपुर के लादेन शेख (21) और मुफ्सिल थाना क्षेत्र निवासी बापना (20) शामिल हैं।

प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि पं. बंगाल के कपासडांगा निवासी बैद्यनाथ मंडल पूर्व में शिकारीपाड़ा थाना में क्षेत्र में चलने वाले पत्थर खदान में विस्फोट के लिए अवैध रूप से जिलेटिन और डेटोनेटर अपूर्ति करता था। इसके बाद वह एक अवैध पत्थर खदान का संचालन करने लगा और चोरी छिपे विस्फोटक बेचने लगा।

कुलकुली डंगाल के लिपीपाड़ा में वह पत्थर खदान के कार्यालय के समीप एक गड्ढा खोदकर उसमें विस्फोटक रखता था। विस्फोटक निकालने के लिए जेबीसी मशीन से गड्ढे की खुदाई किया जा रहा था जिसम क्रम में विस्फोट हो गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it