Begin typing your search above and press return to search.
झारखण्ड की पंजाब पर रोमांचक जीत
झारखण्ड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब को मंगलवार को तीन गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी सुपर लीग ग्रुप ए मैच जीत लिया

कोलकाता। झारखण्ड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब को मंगलवार को तीन गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी सुपर लीग ग्रुप ए मैच जीत लिया।
पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाये। मनदीप सिंह ने 48, अभिषेक गुप्ता ने नाबाद 31 और मनप्रीत गोनी ने 25 रन बनाये। कौशल सिंह ने 26 रन पर तीन विकेट लिए।
झारखण्ड ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनर ईशान किशन ने 54 रन बनाये जबकि कौशल सिंह ने 29 और सौरभ तिवारी ने 24 रन का योगदान दिया। झारखण्ड की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि पंजाब की इतने मैचों में पहली हार है।
Next Story


