दिल्ली में बनेगा झारखंड भवन
देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में अगले बीस माह में नया झारखंड भवन बनकर तैयार हो जायेगा

रांची। देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में अगले बीस माह में नया झारखंड भवन बनकर तैयार हो जायेगा।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां झारखण्ड भवन के निर्माण पर तैयार किए गए प्रजेंटेशन को देखने के बाद कहा कि कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे हों, इसका नियमित पर्यवेक्षण भवन निर्माण विभाग करेगा।
उन्होंने प्रजेंटेशन को स्वीकृति देते हुए निविदा के माध्यम से नवम्बर के प्रथम सप्ताह में कार्य प्रारम्भ करने एवं इसे 20 महीने के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
भवन निर्माण सचिव श्री के.के. सोन ने नये भवन के निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि नई दिल्ली में कनाट प्लेस के निकट 70 डिसमिल जमीन पर सात फ्लोर का यह भवन होगा जो पूरी तरह पांच सितारा ग्रीन बिल्डिंग एवं जीरो एनर्जी भवन होगा।
टर्न की बेसिस पर इस भवन के निर्माण एवं पूर्ण सुसज्जीकरण पर लगभग 70 से 75 करोड़ का व्यय सम्भावित है।
इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर उत्कृष्ट कोटि का रेस्तरां तथा इंडस्ट्रियल रसोई होगी।
श्री सोन ने बताया कि प्रथम तल पर मुख्यमंत्री, स्थानीक आयुक्त, अपर स्थानिक आयुक्त आदि का कार्यालय एवं एक कान्वेंशन हॉल होगा, जिसमें 100 लोगों के साथ बैठक आदि की जा सकेगी।
इस भवन में कुल 72 कमरे होंगे तथा एक फ्लोर पर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के लिए विशेष सुईट होगा। इसके अलावा 2 अन्य अतिमहत्वपूर्ण सुईट होंगे।
झारखण्ड भवन नई दिल्ली में ऐसी पहली बिल्डिंग होगी जो पूर्णतः बैरियर फ्री होगा अर्थात दिव्यांगों को इस भवन में प्रवेश एवं निकासी में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
भवन के भूतल में पार्किंग की विशेष व्यवस्था होगी, जिसमें आसानी से 117 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी।
इस पूरे भवन में एक्सेस कन्ट्रोल तथा सीसी टीवी की सुविधा दी जाएगी।
प्रजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे।


