जाह्नवी कपूर ने लिखा मां श्रीदेवी के नाम इमोशनल लेटर
श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने पहली बार सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल लेटर

नई दिल्ली। श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पूरी तरह टूट गईं हैं। वह अपनी मां को इस तरह खोने के सदमे से उबर नहीं पा रही हैं। कुछ दिन पहले श्रीदेवी की मौत पर बोनी कपूर ने बोला था कि अभी वह सिर्फ अपनी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। उन्होनें कहा था कि उनकी बेटियां मां के जाने से दुखी हैं।
बोनी कपूर के बाद आज श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर पहली बार सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं। जाह्नवी ने अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल लेटर इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
उन्होने लिखा कि 'मेरे सीने में एक खालीपन है जिसके साथ मुझे जीना सीखना पड़ेगा. हालांकि, इस खालीपन के बाद भी मैं आपका प्यार महसूस कर सकती हूं. मुझे पता है कि आप मुझे हमेशा उदासी और दर्द से बचाओगे. आप हम सबकी जिंदगी में एक दुआ की तरह हो. आप बहुत अच्छी, साफ और प्यार से भरी हुईं इंसान थीं इस वजह से भगवान ने आपको वापस बुला लिया लेकिन फिर भी आप हमारे बीच थीं. मेरे दोस्त हमेशा बोलते थे कि तुम बहुत खुशनसीब हो और अब मुझे समझ आया कि यह सब आपकी वजह से है. आप मेरा ही हिस्सा हो. मेरी दोस्त. मेरे सबकुछ होने का कारण. मैं उम्मीद करती हूं की एक दिन आपको भी मुझ पर उतना ही गर्व हो जितना मुझे आप पर है. आप मुझमें, खुशी और पापा में आज भी जिंदा हो. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'.

जाह्नवी कपूर ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप हमेशा अपने माता-पिता को प्यार करें, उन्होंने आपको बनाया है। आप मेरी मां की आत्मा की शांति के लिए दुआ करते रहें।
जाह्नवी ने अपनी मां को याद करते हुए ट्विटर पर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट की
❤️! pic.twitter.com/ttIyQH440y
— Jhanvi Kapoor (@janhvikapoorr) March 3, 2018
❤️! pic.twitter.com/wAbLmyGQ14
— Jhanvi Kapoor (@janhvikapoorr) March 2, 2018
#restinpeace ❤️🙏🏻 #sridevi ✨😘 pic.twitter.com/cmoCbw6S0N
— Jhanvi Kapoor (@janhvikapoorr) February 28, 2018


