झांसी : एनएसएस ने चलाया ऑनलाइन कोरोना जागरूकता अभियान
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंविवि में एनएसएस के स्वंयसेवकों ने लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहते हुए कोरोना वायरस के खतरे से बचने और इस बारे मे लोगो को ऑनलाइन जागरूक करने की शुरूआत की है

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय(बुंविवि) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वंयसेवकों ने लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहते हुए कोरोना वायरस के खतरे से बचने और इस बारे मे लोगो को ऑनलाइन जागरूक करने की शुरूआत की है।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस की छठी ईकाई के स्वयंसेवकों ने घरों के भीतर रहते हुए लोगों को नोबल कोराना वायरस के खतरे और इससे लड़ने के उपायों को लेकर जागरूक करने का बीडा उठाते हुए कोरोना से बचने के लिए पोस्टर बनाए तथा उन्हें फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम व हाइक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया है।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई षष्ठम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि रविवार को स्वयंसेवकों ने कोरोना के बचाव के लिए लगभग 70 पोस्टर बनाए हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर इस सन्देश के साथ अपलोड किया कि घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें। इसके साथ ही एकांतवास में रह कर इस महामारी को फैलने से रोकें।
डॉ. कुमार ने बताया कि स्वयंसेवक प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम चला रहे हैं।विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. अन्शुमालि शर्मा के निर्देशानुसार स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर स्वयंसेवक निरंतर प्रयास कर रहे हैं।


