झांसी : सर्दी में भी पानी की समस्या से जूझ रहे आम लोग
उत्तर प्रदेश के झांसी में सर्दियों के मौसम मे भी लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है,हालात इतने खराब हो गये कि बुधवार को बडी संख्या में आक्राेशित महिलाएं सड़कों पर उतर आई

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में सर्दियों के मौसम मे भी लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है,हालात इतने खराब हो गये कि बुधवार को बडी संख्या में आक्राेशित महिलाएं सड़कों पर उतर आई।
आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों मे कोतवाली थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में कई वर्षो से पेयजल समस्या बनी हुई। क्षेत्रवासियों ने कई बार इसकी शिकायत संम्बधित विभाग, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ और इसी कारण आज हमें सड़कों पर उतरना पड़ा।
शहर के बीचों बीच बड़ागांव गेट बाहर, मद्रासी कालॉनी समेत कई मोहल्लों के स्थानीय लोग 15 वर्षो से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। दर्जनों आक्रोशित महिलायें शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आई और जाम लगा दिया। जाम लगाये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि कई वर्षो उक्त क्षेत्र के निवासी पेयजल समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत संम्बधित विभाग, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया।
पुलिस ने उनकी समस्या प्रशासनिक अधिकरियों तक पहुंचा कर समाधान कराने का जब आश्वसान दिया, तब कही आक्रोशित महिलाओं ने घटों बाद जाम खोला। जबकि इसकी जानकारी होने के बाद भी संम्बधित विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बुंदेलखंड में गर्मियों में तो लोगों के पानी की समस्या से जूझने की खबरें आम थीं लेकिन सर्दियों में भी इस समस्या के कारण महिलाओं का सड़कों पर उतरना बताता है कि संबंधित विभाग किस दर्जे की लापरवाही काम में बरत रहा है और प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि भी मूक दर्शक बने हुए हैं।


