झांसी: 2 छात्र लापता, परिजनों ने अपहरण की आशंका पर रिपोर्ट दर्ज कराई
उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में खेलने के लिए गये आठवीं और नौवीं कक्षा के दो छात्र रहस्यमय तरीके से गायब हो गये हैं।

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में खेलने के लिए गये आठवीं और नौवीं कक्षा के दो छात्र रहस्यमय तरीके से गायब हो गये हैं। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि रायगंज निवासी हरविंदर और प्रेमगंज निवासी अभय निरंजन कल शाम खेलने गये थे। काफी देर तक वे नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूढने गये थे। दोनों का पता नहीं चल पाया।
उन्होंने बताया कि बच्चों को ढूंढने के काम पूरी मुस्तैदी से किया जा रहा है साथ ही आशा जतायी कि शाम तक इस मामले में तस्वीर साफ हो जायेगी।
परिजनों ने बताया कि हरविंदर और अभय दोनों दोस्त हैं और शेरवुड कॉलेज के छात्र हैं। दोनों ही घर से खेलने के लिए निकले थे लेकिन जब काफी देर तक वे लौटे नहीं तो इनको ढूंढा गया। काफी मशक्कत के बाद भी दोनों के न मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी। परिजनों ने बच्चों के अपहरण की आशंका जतायी है।


